
जैक वेल्च का जीवन,और असफलता से सफलता तक|Jack Welch jeevan in hindi, and From Failure to Success
जैक वेल्च एक ऐसा शख्स है| जिसने अपनी मेहनत और लगन से एक कम्पनी के सीईओ ही नही बने बल्कि इन्होंने सीईओ बनते ही कम्पनी को भी काफी आगे तक पहुंचाया| इन्होंने अपने कार्यकाल में कम्पनी के लाभ को कई गुना तक बढ़ा दिया था| और साथ ही इन्होंने अपने युवाओ के लिए ऑनलाइन बिजनेस कार्यक्रम की भी स्थापना की थी|
जन्म – 19 नवम्बर, 1935 को
जन्म स्थान – पीबॉडी, मैसाचुसेट्स, अमेरिका में
कॉलेज – इलिनोइस विश्वविघालय से पीएचडी
व्यावसाय – जनरल इलेक्ट्रॉनिक के व्यावसाय के अध्यक्ष और सीईओ
Net worth – लगभग 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर
पत्नी – कैरोलिन बी ओस्बर्न (शादी 1959 में, तलाक 1987 में)
जेन बेस्ले (शादी 1989 में, तलाक 2003 में)
सूजी Wetlaufer (शादी 2004 में)
बचपन और युवावस्था
जैक वेल्च एक मध्यम परिवार में हुआ था| बचपन से ही इन्होने काफी जयादा कडी मेहनत की थी| जब जैक वेल्च हाईस्कूल में थे| तो इन्होंने अपने अवकाश के दिनों में अनेक छोटे मोटे काम किए थे| जैसे अखबार बांटना और डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया साथ ही इन्होंने बेसबॉल, फुटबॉल इत्यादि में भी भाग लिया और टीम का नेतृत्व भी किया| इसके बाद इन्होंने सन 1957 में इन्होने रसायन इंजीनियर से साइंस की डिग्री के साथ स्नातक की पढाई पूरी की| और इसके बाद इन्होने यहाँ से पीएचडी की भी डिग्री भी पूरी की|
इसे भी पढ़े:जैक वेल्च के प्रेरणादायी विचार
जैक वेल्च का करियर, सफलता का सफर
वेल्च ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद 1960 में जनरल इलेक्ट्रिक की एक कम्पनी में नौकरी कर ली थी| और लगभग एक साल नौकरी करने के बाद इन्होंने नौकरी छोड़ दी थी| और उसके बाद सन 1968 तक वेल्च जीई के प्लास्टिक डिवीजन के उपाध्यक्ष रहे थे| इस कम्पनी में इनके अनेक प्रमोशन हुए| इसके बाद सन 1979 तक वह जीई के उपाध्यक्ष रहे| और सन 1981 में वेल्च जीई के सीईओ बने थे| कम्पनी के सीईओ बनते ही इन्होंने कम्पनी को एक नई दिशा दी थी| वेल्च ने अपने समय में कम्पनी को काफी तेजी से बढ़ाया था| इन्होंने कम्पनी का बाजार मूल्य 12 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर लगभग 280 बिलियन डॉलर तक बढ़ाया था| कम्पनी में इन्होंने अनेक परिवर्तन किए| और इस दौरान इन्होंने लगभग 450 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की थी| इस कम्पनी से रिटायरमेंट के बाद वेल्च बैरी डिलर के मुख्य अधिकारी और सलाहकार बने थे| और साथ ही इन्होंने सन 2009 तक लगभग 4 साल तक बिजनेस वीक के लिए लेखन का काम किया था| वेल्च ने जैक वेल्च मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी| यह इंस्टीट्यूट इतना अच्छा था| की लगातार 2 साल तक इसे शीर्ष 25 ऑनलाइन कार्यक्रमों से एक माना था|